Menu
blogid : 13883 postid : 816652

वेदना है…….!

लम्हे-फुरसत के
लम्हे-फुरसत के
  • 39 Posts
  • 55 Comments

तप्त शब्दो की कठिन माला पिरोना चाहता हूँ
कष्ट मन मे है अपरिमित फिर से रोना चाहता हूँ
वायु मे उद्वेग है और हलचलो मे है समन्दर
फूट जाने दे लहर खुद को भिगोना चाहता हूँ

प्रेम मे होकर के अर्पित स्वयं मे होकर समर्पित
तीव्र उत्कंठा है अब फिर से भटकना चाहता हूँ
वेदना स्वीकार कर सर्वस्व अपना त्यागकर
अग्नि के संसर्ग मे फिर से सिमटना चाहता हूँ

दीप बनकर दीप्त होकर और कठिन संकल्प लेकर
वेदना मे जलके फिर से प्रीत पाना चाहता हूँ
तुम मेरे शब्दो मे ‘सौरभ’ तुम मेरे गीतो मे ‘सौरभ’
खुद को खुद से जोड़कर अब पूर्ण होना चाहता ह

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply